जोधपुर : लूट के इरादे से नौकर दंपती ने सूप में मिलाई बेहोशी की दवा, लेकिन मंसूबे हुए नाकाम

By: Ankur Sat, 09 Jan 2021 5:10:52

जोधपुर : लूट के इरादे से नौकर दंपती ने सूप में मिलाई बेहोशी की दवा, लेकिन मंसूबे हुए नाकाम

वर्तमान समय में लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं जिसके चलते हमेशा सजग रहने की सलाह दी जाती हैं। जोधपुर शहर के सरदारपुरा में एक नौकर दंपत्ति के लूट के मंसूबे नाकाम हो गए। शुक्रवार रात एक प्रतिष्ठित परिवार में काम करने वाले नौकर दंपती ने लूट के इरादे से परिवार के सदस्यों के सूप में बेहोशी की दवा मिला दी थी। लेकिन एक सदस्य के सूप ना पीने की वजह से उनकी योजना धरी रह गई। 4 सदस्यों की तबीयत खराब होने पर देर रात उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी तबीयत खतरे से बाहर है। वहीं नेपाली पति-पत्नी घटना के बाद से फरार हैं।

पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह सूचना मिली कि सरदारपुरा डी रोड पर रहने वाले धूत परिवार के 4 सदस्य घनश्याम, जयेश, शुभम व नेहा जहरखुरानी का शिकार हो गए। इस परिवार में नेपाली मूल के पति-पत्नी मोहन व कमला घरेलू कामकाज के लिए रखे हुए थे। कल शाम इन नौकर ने परिवार के सदस्यों के लिए मंचूरियन सूप तैयार किया। उन्होंने इस सूप में कोई जहरीला पदार्थ मिला दिया।

परिवार के मालिक ने अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ यह सूप पी लिया। लेकिन, मालिक के भाई ने यह कहते हुए सूप पीने से इनकार कर दिया कि उसका मूड नहीं है। उसके सूप नहीं पीने से नेपाली दंपती की घर में लूट करने की योजना विफल हो गई। सूप पीने के बाद थोड़ी देर में चारों सदस्यों की तबीयत गड़बड़ाना शुरू हो गई। उनकी तबीयत खराब होते ही नेपाली पति-पत्नी वहां से गायब हो गए।

पुलिस का कहना है कि दोनों का मोबाइल अभी बंद आ रहा है। बाद में परिवार के पांचवे सदस्य ने अपने अन्य रिश्तेदारों को बताया और अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल सभी की तबीयत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इन 4 में से 2 की तबीयत ज्यादा गड़बड़ाई। पुलिस फोटो के आधार पर नेपाली दंपती की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : लिव-इन में रह रहे जोड़े की सिर में गोली मारकर हत्या, महिला के बेटे पर जा रहा शक

# दौसा : ट्रक के शीशे पर पत्थर मार स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने की 20 लाख की लूट

# जोधपुर : कोहरे ने ली 1 व्यक्ति और 10 भेड़ों की जान, हाइवे पर ट्रक से भिडंत में उड़े पिकअप के परखच्चे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com